

फुर्सत मिलते ही बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर निजात अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी क्रम में पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी जलसो पचपेड़ी निवासी रामनारायण कुर्रे के पास से 8.800 लीटर महुआ शराब जप्त किया है जिसकी कीमत 1750 रुपए है।
कोनी पुलिस में भी घुटकू निवासी मुकेश कुमार लोनिया के पास से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की, जप्त शराब की कीमत 10,500 रु है।

सिरगिट्टी पुलिस ने पोर्टर खोली के पास से आरोपी के पास से 2 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 16000 रुपए है। आरोपी के पास गांजा बेचने से मिली 6690 रुपए भी थे। इस मामले में पुलिस ने विष्णु नगर तिफरा निवासी सूरज वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को किसी ने मोबाइल पर सूचित किया था कि पोर्टर खोली सिरगिट्टी के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। पुलिस की टीम सादी वर्दी में मौके पर पहुंची और आरोपी को गांजा के साथ धर दबोचा।

इधर तोरवा पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वाला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.250 लीटर देसी शराब जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी माता चौरा मानिकपुर निवासी रामगोपाल केवट को पकड़ा है पुलिस को किसी ने रामगोपाल द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना दी थी। उसके बाद पुलिस ने माता चौरा के पास मानिकपुर में जाकर आरोपी को शराब के साथ पकड़ा।
इधर हिर्री पुलिस ने भी 8 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ आरोपी को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहदा मोड़ के पास श्यामलाल और देवीलाल 8 लीटर शराब रखकर बेच रहे हैं उनके पास शराब रखने का कोई कागजात न होने पर पुलिस ने ₹1600 कीमती शराब जप्त कर लिया और वही दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।


कोटा पुलिस ने भी दो आरोपियों को 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी बिहारी लाल धनुहार और राजकुमार खांडे के पास से 10-10 लीटर शराब बरामद हुआ।

इधर हिर्री पुलिस की मदद से शंकर पब्लिक स्कूल हरदी में निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां स्कूली बच्चों ने संदेश देने वाले प्रेरक चित्रकारी कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में स्कूल संचालक और टीचिंग स्टाफ ने भी सहयोग दिया। करीब 100 बच्चों ने इस चित्रकला स्पर्धा में भाग लिया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
