

प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के साथ जनता की नाराजगी को देखते हुए अब राजस्व विभाग में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बड़े निर्णय लिए जाने की कोशिश की जा रही है यही वजह है कि मुख्यमंत्री के द्वारा कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान बड़ा निर्णय लेते हुए अब 3 साल से एक स्थान में जमे पटवारियों का तबादला करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं इसके अलावा शहरी क्षेत्र में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले के स्थान में भी परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राजस्व के मामलों में आ रही शिकायतों को दूर किया जा सके गौरतलब है कि पिछले काफी समय से शासन के पास राजस्व से जुड़े कई मामले सामने आ रहे थे इसे लेकर जनता में भी काफी नाराजगी थी जिसके बाद बैठक में यह निर्णय लेकर राजस्व विभाग में कसावट लाने की कोशिश की गई है

जाहिर तौर पर अगले साल छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने वाले हैं ऐसे में अब प्रशासनिक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा जनता को सुविधा देने के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं पहले चरण में जहां अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई निर्देशों के माध्यम से उस पर अमल करने के लिए निर्देशित किया गया तो वहीं अब राजस्व विभाग में भी जिस तरह से कई बदलाव यह जाने के संकेत हुए हैं वहां निश्चित ही कुछ सुविधा तो जरूर करेगा
