
आकाश मिश्रा

मुंगेली आगर नदी चेक डैम में डूबे युवक प्रहलाद मानिकपुरी की लाश तीसरे दिन खर्रा घाट के पास मिली। युवक बह कर करीब ढाई से 3 किलोमीटर दूर पहुंच गया था, जहां वह झाड़ियों में फस गया था। पिछले 2 दिनों से लगातार गोताखोर और पुलिस प्रहलाद भारद्वाज की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि आदतन नशेड़ी प्रहलाद भरद्वाज ने नशे की हालत में चेक डैम में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद वह गायब हो गया । बड़ा बाजार निवासी प्रहलाद मानिकपुरी पिछले कुछ समय से बिलासपुर में रहता था। यह भी जानकारी मिल रही है कि किसी मामले में पूछताछ के लिए मुंगेली पुलिस ने उसे बुलाया था और नियति उसे चेक डैम तक ले गई । जहां डूब कर उसकी मौत हो गई। पूरे मुंगेली में पिछले 2 दिनों से प्रहलाद मानिकपुरी ही चर्चा का विषय था।

