अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बेलगहना चौकी पुलिस की कार्यवाही

यूनुस मेमन

आला अधिकारियों द्वारा मिले द्वारा मिले निर्देश के बाद बेलगहना चौकी पुलिस भी लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही कर रही है पुलिस को मिली सूचना के बाद सतनामीपारा बेलगहना एवं फाटकपारा बेलगहना में लम्बे अर्से से अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर आरोपी 1 पुनऊराम बघेल पिता धरमसिंह बघेल उम्र 37 वर्ष निवासी सतनामीपारा बेलगहना के कब्जे से अलग अलग जरिकेन में कुल 17 लीटर महुआ शराब एवं आरोपी 2- दिलीप कुमार प्रजापति पिता स्व. पुनाराम प्रजापति उम्र 24 वर्श निवासी फाटकपारा बेलगहना के कब्जे से चार अलग अलग प्लास्टिक जरिकेन में भरा कुल 20 लीटर महुआ शराब कुल कीमती 7400 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी पुनउराम बघेल एवं दिलीप कुमार प्रजापति को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी । रेड कार्यवाही करने में चौकी बेलगहना के प्रआर राजेश्वर साय, प्रआर ललित पैकरा, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, राकेश पोर्ते, विजेन्द्र कोल, ईश्वर नेताम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!