मुंगेली के आगर नदी चेक डैम में डूबे प्रहलाद मानिकपुरी का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, नशे की हालत में खुदकुशी का जताया जा रहा है अंदेशा

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली में आगर नदी के चेक डैम में बह गए प्रहलाद मानिकपुरी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले बड़ा बाजार निवासी प्रहलाद मानिकपुरी ने चेक डैम में छलांग लगा दी थी, जहां भंवर में फंसकर प्रहलाद मानिकपुरी गायब हो गया। सूचना के बाद गोताखोर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। जानकारी मिल रही है कि नदी में डूबा युवक प्रहलाद मानिकपुरी नशेड़ी है। बहुत मुमकिन है कि उसने नशे की हालत में यह कदम उठाया हो। पहले इस तरह की खबर आ रही थी कि विसर्जन के दौरान वो डूब गया है, लेकिन अब पता चला है कि प्रहलाद मानिकपुरी का दुर्गा विसर्जन से कोई सरोकार नहीं था । वैसे मुंगेली में दुर्गा विसर्जन आज शनिवार को किया जाना है और इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। मुंगेली की सड़को और नदी तट पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी अवांछित घटना ना घटे।


इधर शनिवार तड़के 6:00 बजे से ही दोबारा गोताखोर प्रहलाद की तलाश में जुट गए। चेक डैम से आगे नदी में भी उसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रोहित शुक्ला और दीपक गुप्ता भी रेस्क्यू टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रहलाद मानिकपुरी की तलाश में जुटे हुए हैं । बताया जा रहा है कि मुंगेली में रहने वाला प्रहलाद मानिकपुरी पिछले कुछ समय से बिलासपुर में रहने लगा था। किसी मामले में उसका बयान लेने के लिए मुंगेली पुलिस ने उसे मुंगेली बुलाया था और नियति उसे चेक डैम तक खींच लाई, जहां वह गहरे पानी में समा गया।
जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है वैसे वैसे उसके जीवित बचने की संभावनाएं समाप्त होती जा रही है। प्रहलाद मानिकपुरी के परिजनों के साथ क्षेत्र के लोग भी बेसब्री से प्रहलाद की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक तरफ जहां रेस्क्यू टीम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं रोहित शुक्ला और दीपक गुप्ता जैसे जागरूक जनप्रतिनिधि भी सुबह से ही उनकी मदद में जुटे हुए हैं, लेकिन सफलता अब भी दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!