
आलोक मित्तल

काफी अरसा बीत गया जब पूरे देश में 50 माइक्रोन से कम के पॉलिथीन और रिसायकल ना होने वाले प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, बावजूद इसके बिलासपुर के बाजार में इस तरह की सामग्री धड़ल्ले से उपलब्ध हो रही है। लंबे समय से ऐसी गतिविधियों पर कार्यवाही ना होने से व्यापारियों के हौसले बुलंद हो रहे थे, जिसके बाद शुक्रवार को नगर निगम के उड़नदस्ता टीम ने बिलासपुर व्यापार विहार में अचानक छापा मारा तो यहां 400 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किए गए। प्रतिबंध के बावजूद भी व्यापारी 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन, डिस्पोजल, प्लेट चम्मच और अन्य सामग्री बड़ी मात्रा में भंडारण कर बेच रहे थे। इस कार्यवाही में 10 व्यापारियों के खिलाफ मामले बनाए गए हैं और भविष्य में भी लगातार इस तरह की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

