
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली के सोनार पारा में हुई कथित करोड़ों की चोरी के मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। खास बात यह है कि चोर और खरीददार से पूरा माल बरामद कर लिया गया है। 28 सितंबर की रात मुंगेली के सोनार पारा में स्थित पालिया ज्वेलर्स में चोर घुस आया था। संचालक का घर भी यही है,मगर उन्हें इसकी भनक भी नहीं लगी। बताया जा रहा था कि चोर ने करोड़ो रुपए के सोने चांदी चुराए थे, उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद भी हो गई थी। पुलिस के लिए यही बड़ी सुराग बनी ।

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से पुलिस अपराधी की तलाश करती रही, जिसके बाद आरोपी देवराज लोधी चकरभाटा रेलवे ट्रैक के पास पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में उसने सोने चांदी के गहने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसने गहने अपने घर में छुपा कर रखा है और 2 नग चांदी की सिल्ली उसने दीपक गुप्ता को बेच दिया है। पुलिस ने खरीदार दीपक गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। चोर देवराज लोधी के कब्जे से ₹50 लाख के सोने-चांदी के गहने बरामद हुए हैं, तो वही दीपक गुप्ता के पास से 2 नग चांदी की सिल्ली बरामद हुई है, जिसकी कीमत ₹1 लाख 40 हज़ार है ।
वही वारदात में इस्तेमाल एक्टिवा को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है । आपको बता दें कि देवराज लोधी आदतन अपराधी है और इससे पहले भी चोरी आगजनी और बलात्कार के मामले में जेल की हवा खा चुका है। चोर के पकड़े जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि इसे मुंगेली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी बताया जा रहा था। हालांकि यह चोरी उतनी बड़ी भी नहीं निकली जैसा कि शुरू में बताया गया था, फिर भी 50 लाख से अधिक की चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने जिस तरह से शत प्रतिशत मशरुका बरामद की है, वह काबिले तारीफ है। इस मामले को सुलझाने
