अखबारों में हिंदू देवी देवताओं और गुरुओं की तस्वीर छापना बंद करने की मांग के साथ इंदौर से अयोध्या की मोटरसाइकिल यात्रा पर निकले बवंडर बाबा ने बिलासपुर पहुंच कर दिया अपना संदेश

आलोक मित्तल

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से राम जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा पर निकले विनोद सनातनी उर्फ बवंडर बाबा एक अनोखा संदेश देते हुए चल रहे हैं। 21 फरवरी 2021 को उन्होंने मोटरसाइकिल से अपनी यात्रा आरंभ की थी,उनका दावा है कि 5 दिसंबर 2023 को अयोध्या पहुंचकर उनकी यात्रा संपूर्ण होगी। इस दौरान वे 29 राज्य से गुजर कर करीब एक लाख किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
भगवान श्री राम के अनन्य भक्त विनोद सनातनी एक तरफ जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं, वहीं इस यात्रा के माध्यम से वे अनोखी मुहिम भी चला रहे हैं। उनकी मांग है कि अखबारों में हिंदू देवी देवताओं और गुरु की तस्वीरें छापना बंद किया जाए, क्योंकि यही अख़बार कभी समोसे भजिया लपेटने, कभी बच्चे की पॉटी साफ करने तो कभी और निकृष्ट कार्य में इस्तेमाल होने के बाद डस्टबिन में डाला जाता है। अखबार में छपे हिंदू देवी देवताओं का इस तरह से अपमान होता है, इसलिए वे इसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं।


गुरुवार को मोटरसाइकिल यात्रा करते हुए बवंडर बाबा बिलासपुर पहुंचे, यहां उन्होंने लोगों से मिलकर अपना यही संदेश दिया और इस पर अमल करने के लिए पत्रकारों से निवेदन किया।
हालांकि यह पत्रकारों के अधिकार क्षेत्र से बाहर की चीज है। अखबार में क्या छपेगा, क्या नहीं, यह मार्केटिंग डिपार्टमेंट और अखबार मालिक तय करते हैं और इसके पीछे नफा नुकसान का भी आकलन किया जाता है। अगर विनोद सनातनी जैसी सोच रखने वाले और लोगों को भी इस मांग को पूरा करवाना है तो इसके लिए देशव्यापी अभियान-आंदोलन की आवश्यकता है, केवल एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल यात्रा से इसमें व्यापक सुधार संभव नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!