देवरीखुर्द में भी उल्लास के साथ मनाया गया विजयदशमी पर्व, वार्ड क्रमांक 42 में 20 फीट ऊंचे रावण का भाजपा नेता बी पी सिंह ने किया दहन

बिलासपुर।विजयदशमी यानी दशहरा का पर्व बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया इस क्रम में देवरीखुर्द के वार्ड 42 चंद्रशेखर आजाद नगर के एफसीआई गोदाम के सामने 20 फुट का रावण दहन किया गया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि और भाजपा प्रदेश कार्यसमीति सद्स्य बीपी सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

इस बार देवरीखुर्द में होने वाला रावण वध काफी आकर्षक रहा। और बढ़ चढ़ कर लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया आयेजन समिती के प्रमुख राजेश शेंडे ने कार्यक्रम में सभी वार्ड वासियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को भव्यता दी ।

बता दें कि देवरीखुर्द सहित शहर में कोरोना और दूसरे वजहों से दो साल बाद रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सैकडो की संख्या में वार्ड 42 और वार्ड 43 के वार्डवासी उपास्थित थे

इस दौरान बीपी सिंह ने कहा

असत्य पर सत्य के विजय के प्रतिक के रुप में रावण दहन का आयोजन किया जाता है. आज के दिन हीं भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके माता-सीता को मुक्त कराया था. इसलिए विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. जो दर्शाता है कि लोगों को अपने अहंकार को त्याग कर जीवन जीना चाहिए

रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्य रुप से समिती के प्रमुख राजेश शेंडे, अशोक कौशिक, रत्नेश बारगाह, रवी बारगाह, एवम श्रवण साहु, श्री राम बारगाह, सुधीर भोई, आयुष यादव, अमन, मोंटी, मुरली, छोटू, सागर, छोटा, पिंटू, दक्ष, अंकित, अशोक कश्यप, आकाश, राजेश सिंह, आदि बडी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!