

दुर्गोत्सव को धूमधाम से मनाने में आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों नेमेश पांडेय, परमेश्वर कौशिक, पूर्णेंद्र चंद्राकर, मनीष क्षत्री, प्रकाश साहू, डॉ एन.के त्रिवेदी, ज्ञान उपाध्याय,श्री मनोज जैसवानी,श्री देव सिंह ठाकुर,श्री अमित पोपटानी,श्री अमित जेम्स,श्रीमती वसुधा शर्मा एवम श्रीमती के.जयश्री ने विशेष योगदान दिया।

अध्यक्ष नेमेश पांडेय एवम सचिव पूर्णेंद्र चंद्राकर ने बताया की सभी कोलोनीवासियों के सहयोग एवम मातारानी के आशीर्वाद से यह उत्सव संपन्न हुआ।

इस अवसर पर यहां बहुत भंडारे का भी आयोजन किया गया तो वही दशहरा उत्सव में सोसायटी के लोगों ने मिलकर रावण दहन किया

