यूनुस मेमन
घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की जान ले ली और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। यह ह्रदय विदारक घटना कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहन भाटा की है। यहां रहने वाले 55 वर्षीय कोमल बघेल का आये दिन अपनी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था। घटना वाली रात भी कोमल शराब पीकर आया। किसी दवाई को लेकर कोमल बघेल और उसकी पत्नी तीतरी बाई बघेल 52 वर्ष के बीच विवाद होने लगा। कहासुनी इस हद तक बढ़ गई कि तैश में आकर कोमल बघेल ने घर में रखे टंगिये से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर छोटी बेटी दौड़कर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो गया था।
इधर पत्नी की हत्या करने के बाद डर और आत्मग्लानि में कोमल बघेल ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि कोमल बघेल अपनी अधेड़ पत्नी पर चरित्र संदेह भी किया करता था। यह भी झगड़े की एक वजह थी। पुलिस मामले में आगे की जांच कार्यवाही कर रही है।