
यूनुस मेमन

वानिकी बीज गोदाम से 13 बोरी बीज चोरी करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 11 जून दोपहर राजकिशोर नगर स्थित वानिकी बीज के बंद रहने के दौरान किसी ने बीज गोदाम से बीजों की 13 बोरी चोरी कर ली थी। अकलतरा में रहने वाले संदीप अग्रवाल जब 13 जून को लौटे तो देखा कि गोदाम के पोर्च का दरवाजा खुला हुआ है और ताला टूटा हुआ। वहीं गोदाम से 13 बोरी बीज गायब है। अलग-अलग किस्मों के बीज, चोर अपने साथ ले गए थे, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी ,तब से पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। संदेह होने पर एफसीआई गोदाम के पास सरकंडा में रहने वाले मनोज भट्ट को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके साथी लिंगियाडीह निवासी धनाराम केवट को भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इसी तरह पंचर दुकान और घर से घरेलू गैस सिलेंडर टुल्लू पंप हथोड़ा जेट मोबाइल चोरी करने के आरोप में सोन गंगा चाल देवनंदन नगर निवासी राजा साहू को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी। जय प्रकाश शर्मा 2 अक्टूबर को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और दोनों घरेलू गैस सिलेंडर टुल्लू पंप पंचर दुकान से जैक हथोड़ा 5 लीटर डीजल एक मोबाइल कोई चोरी कर ले गया है, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गयी थी। चोर की तलाश में पुलिस ने संदेही राजा साहू उर्फ रविशंकर साहू को पकड़ा जिसके पास से चोरी की सामग्री बरामद की गई है।
