मोर आवास- मोर अधिकार योजना को प्रदेश में बंद किए जाने के खिलाफ कोरबा में ऐतिहासिक रैली निकली, जिसमे भाजपा नेताओं के साथ 2 हज़ार से अधिक गरीब, कामगार ,श्रमिक और किसानों ने कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास का घेराव मिया। इससे पहले सभी भाजपा नेता कोरबा के सोनालिया मल्टी लेवल पार्किंग के पास एकत्रित हुए जहां जनसभा का आयोजन किया गया। यहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने राज्य सरकार पर तीखे हमले किए। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धरमलाल कौशिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 2015 में हर गरीब के सर पर पक्का छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की थी, जिसके तहत हर गांव में 300 से 400 आवास बन रहे थे, लेकिन 2018 में भूपेश बघेल की सरकार ने आते ही सबसे पहले इस योजना पर रोक लगा दी। राज्य सरकार ने अपना अंशदान नहीं किया जिस कारण अधिकांश मकान आधे अधूरे रह गए और नए मकान बनने बंद हो गए। अब राज्य सरकार 700 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर उन आधे अधूरे निर्माणाधीन मकानों को बनवा रही है लेकिन लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि योजना प्रदेश में चल रही है।
श्री कौशिक ने ऐसी गरीब विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, विधानसभा प्रभारी व्ही रामा राव, योगेश लाम्बा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चावलानी जिला महामंत्री संतोष देवांगन कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी जिला मंत्री संदीप सहगल आदि मौजूद रहे।