


बिलासपुर में इस वर्ष भी धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि बरसात इसमें खलल पैदा करेगी, लेकिन शाम होते-होते मौसम बेहतर हो गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में हिंदुस्तानी सेवा समाज द्वारा दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के 72वे वर्ष में 65 फीट ऊंचे रावण का निर्माण किया गया था। शुरुआत में यहां लोगों की संख्या काफी कम लग रही थी लेकिन शाम होते-होते पूरा स्टेडियम खचाखच भर गया।



मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडे ,सांसद अरुण साव, महापौर रामशरण यादवज़ डीआरएम आलोक सहाय सहित अतिथियों ने राम-लक्ष्मण की आरती उतारी। इससे पहले यहां रामलीला के कलाकारों ने राम रावण युद्ध का प्रसंग प्रस्तुत किया। शानदार आतिशबाजी के साथ यहां रावण का दहन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि अहंकार किसी का भी नहीं टिकता। आज अपने पास बल के अहंकार में जो लोग दूसरों को सता रहे हैं उनका भी एक दिन रावण की तरह ही अंत होगा। इस अवसर पर उन्होंने एक कविता भी प्रस्तुत की।

रावण दहन देखने उमड़ी भीड़ के कारण पूरे शहर में जाम की स्थिति भी देखी गई। रात करीब 9:00 बजे तक बिलासपुर की अधिकांश सड़के जाम रही।
