
आलोक

ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसके पास से अलग-अलग कंपनियों के 10 मोबाइल जप्त किए गए हैं । पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन मुल्क राज होटल के पास एक व्यक्ति काला जींस और काला शर्ट पहने हुए हैं, जिसके पास मौजूद नीले रंग के पिट्ठू बैग में चोरी के कई मोबाइल है, जिसे वह बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। तोरवा पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर मौके पर रवाना किया, जिसने बताए गए हुलिए के आधार पर संदेही को मुल्क राज होटल के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम एनटीपीसी जमनीपाली इंदिरानगर थाना दरी कोरबा निवासी दीपक उर्फ अंकित साहू बताया। जांच में उसके बैग से 9 टच स्क्रीन मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल मिला, जिनकी कीमत करीब 79,000 रु है। पूछताछ में पता चला कि युवक ट्रेन में मौका मिलते ही यात्रियों का मोबाइल गायब कर देता था।
