जगन्नाथपुरी में नहाते समय बिलासपुर के युवक की समुद्र में डूबकर मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था लक्की सोनी, 10 किलोमीटर दूर मिली लाश

शशि मिश्रा

बिलासपुर। दोस्तों के साथ घूमने गए शहर के एक युवक की जगन्नाथपुरी में नहाते समय समुद्र में डूबकर मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद युवक का शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर समुद्र तट पर मिला। दोस्तों और परिजनों ने वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा नूतन चौक अटल आवास निवासी लक्की सोनी (18 वर्ष) पिता मोहित सोनी अपने दोस्तों ओम शिंदे, सक्षम चौहान और एक अन्य साथी के साथ 10 अक्टूबर को घूमने के लिए जगन्नाथपुरी गया था। वहां होटल में रुकने के बाद चारों नहाने के लिए समुद्र तट पहुंचे।

बताया जाता है कि दो दोस्त घुटने तक पानी में रुक गए, जबकि लक्की और एक अन्य युवक सीने तक पानी में चले गए। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे, तभी समुद्र की तेज लहर आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और लहर के झोंके में लक्की का हाथ छूट गया। वह गहराई में चला गया और देखते ही देखते लहरों में समा गया।

साथियों ने शोर मचाते हुए एक युवक को किसी तरह बाहर निकाल लिया और तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिल सकी। सूचना पर परिजन भी पुरी पहुंचे। दो दिन बाद, 12 अक्टूबर को लक्की का शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर समुद्र किनारे मिला। परिजनों और दोस्तों ने वहीं उसका अंतिम संस्कार किया।

लक्की परिवार का इकलौता बेटा था। वह 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज की तैयारी कर रहा था। पढ़ाई के साथ-साथ वह वीडियो एडिटिंग का काम कर घर के खर्च में मदद करता था। उसकी असमय मौत की खबर से अटल आवास कॉलोनी और आसपास के इलाके में मातम छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!