
आलोक मित्तल

नौ दिवसीय नवरात्र की समाप्ति पर अब मां की विदाई की बेला आ गई है। विजयादशमी की सुबह से ही बिलासपुर की अरपा नदी में विसर्जन का क्रम आरंभ हो गया। नव दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन के लिए घाट में पहुंचती रही। वहीं घरों में 9 दिनों का व्रत, पूजा, हवन करने वाले व्रती भी पूजन सामग्री आदि का विसर्जन के लिए पचरी घाट और छठ घाट में पहुंचे।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर इस बार भी बिलासपुर नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की है। हालांकि अधिकांश व्यवस्थाये गणेश विसर्जन के दौरान ही कर ली गई थी। उसी को विस्तार दिया गया है। यहां प्रकाश व्यवस्था, लाइव गार्ड की व्यवस्था, क्रेन आदि की व्यवस्था की गई है । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का क्रम बुधवार शाम से आरंभ होगा तो वहीं शहर की अधिकांश प्रतिमाएं एक-दो दिनों में विसर्जित होगी। पहले दिन यहां नव दुर्गा प्रतिमाएं और घर में किए गए पूजा की पूजन सामग्री या विसर्जन करने श्रद्धालु पहुंचते रहे।

