बिलासपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन दोपहर 1.30 बजे से त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में सवेरे 8.30 बजे से पंजीयन, स्वास्थ्य शिविर, विशेष आवश्यकता वाले वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण हेतु पंजीयन किया जाएगा।
        कार्यक्रम में कठपुतली नाच एवं वरिष्ठजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय संरक्षण संबंधी कार्यशाला, माता-पिता एवं भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह तथा छत्तीसगढ़ पर्याटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी एवं केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ नागरिकांे के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!