

2 अक्टूबर गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर साइकल रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बिलासपुर, एन सी सी के संयुक्त तत्वधान से स्वयंसेवक एवं कैडेट्स की उपस्थिति में शा .उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सरकंडा से साइकिल रैली नेहरू चौक तक का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेष पांडे जी, बिलासपुर विधायक द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर , गांधी जी के स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी सदस्यों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया , रासेयो कार्यक्रम समन्वय डॉ मनोज सिन्हा स्वास्थ्य विभाग- डॉ प्रसन्ना , लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा डीपी विप्र महाविद्यालय ,शंकर यादव सीवी रमन विश्वविद्यालय, अशोक नागपुरे आदि की उपस्थिति में हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया ।जिसमें विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय ,शा उ मा विद्यालय बालक सरकंडा, डीपी विप्र महावि ,शा बिलासा कन्या महाविद्यालय, डी एल एस , पी एन, एस महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत उपाध्याय ,डॉ प्रताप पांडेय , युपेश कुमार चंद्राकर, विक्रम दीवान, मोना केंवट, तरूण लहरें , स्वयंसेवक इंद्रजीत संध्या साहू, बनिता प्रधान ,अनुपम भार्गव, उमेश कुमार, विक्की निर्मलकर ,विभांशु अवस्थी, लोकेश्वर चंद्राकर, सोम आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
