लाख प्रयास के बाद भी मतदाता नहीं हुए जागरूक, बिलासपुर में हुआ मात्र 56.15% मतदान

इस बार चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए अनेक प्रयास किए गए। स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया तो वहीं मतदान केंद्रों को बेहद आकर्षक बनाया गया ।आम और खास सभी ने वोट अपील की, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा। इस बार भी बिलासपुर में मतदान के प्रति माध्यम और उच्च वर्ग की खास रुचि नहीं रही। शहरी इलाकों में कम मतदान हुए । छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए हुए मतदान में कुल 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुदरत ने भी चुनाव आयोग का अच्छा साथ दिया। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे और शाम होते-होते मौसम खुशनुमा हो गया। इस दौरान बिलासपुर में 63.95 प्रतिशत, दुर्ग में 72.29% जांजगीर चांपा में 65.92% कोरबा में 75.56% रायगढ़ में 78.43% रायपुर में 66.02% और सरगुजा में 78.08% मतदान की खबर है । सर्वाधिक मतदान सरगुजा में हुआ जबकि तमाम कोशिशो के बावजूद बिलासपुर में मतदान का प्रतिशत औसत से काफी कम रहा, यह चिंता का विषय है।


बिलासपुर लोकसभा के बेलतरा में 63.87 प्रतिशत बिल्हा में 65.10 प्रतिशत कोटा में 68.80 प्रतिशत लोरमी में 65.19 प्रतिशत मस्तूरी में 58.02% मुंगेली में 66.63% और तखतपुर में 69. 59% मतदान हुआ।लेकिन बिलासपुर में केवल 56.14 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यानी बिलासपुर लोकसभा सीट के तहत बिलासपुर शहर में सबसे कम मतदान हुआ। मस्तूरी का हाल भी कुछ खास नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!