

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा नशे के अवैध व्यवसाय पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दिशा में किये जा रहे सार्थक प्रयासों का सुखद परिणाम दृष्टिगोचर होने लगा है पुलिस अधीक्षक द्वारा माह सितम्बर से लगातार जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान / कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस चौकी चिल्फी को सूचना मिली कि लोरमी तरफ से मोटर सायकल सवार दो युवक काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे है कि चौकी प्रभारी चिल्फी मुखबीर की सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी लोरमी माधुरी धीरही को अवगत कराकर आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर विशेष टीम गठन कर घेराबंदी कर रात्रि करीबन 3-4 बजे खैरवार खुर्द चौक में लोरमी तरफ से मोटर सायकल से पण्डरिया तरफ जा रहे युवको को रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम राकेश गौर निवासी जिला सिहोर (म. प्र. ) एवं संजय चन्द्राकर निवासी किशुनगढ़ थाना पण्डरिया बताये और उनके पास रखे एयर बैग एवं समान को चेक करने पर 50,000 रू मुल्य के कुल 6.200 कि.ग्रा. एवं अवैध गांजा के परिवहन में प्रयुक्त वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल कीमती 30,000 /रु बरामद हुआ चिल्फी पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश गौर पिता जगन्नाथ गौर उम्र 24 वर्ष निवासी कचनारिया थाना श्यामपुर जिला सिहोरा (म.प्र.), संजय पिता राम खिलावन चन्द्राकर उम्र 33 वर्ष निवासी किशुनगढ़ थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम छ.ग. के विरूद्ध अपराध कमांक 679 / 2022 धारा 20 B NDPS ACT पंजीबद्ध कर अन्तर जिला एवं अन्तर राज्य आरोपियों को गिरफतार कर विशेष न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया। पकडे गये अन्तर राज्य गांजा तस्कर द्वारा पुछताछ में उडिसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा मुंगेली तथा कबीरधाम क्षेत्र में लाकर माल खपाना बताया है। आरोपी द्वारा दिये गये जानकारी की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है जल्द ही उक्त अन्तर जिला गांजा तस्कर से जुड़े लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिल्फी सहा० उप-निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक नमित सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार ध्रुव, कृष्णानंद साहू की सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

