पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर,,,,
आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के पदोन्नत में रोस्टर (आरक्षण ) का पालन कर भर्ती करने की मांग को लेकर कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय के नाम पखांजुर महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।
आदिवासी छात्र युवा संगठन के प्रमुख अध्यक्ष राजेश नुरूटी के निर्देश अनुसार आज पखांजुर में संगठन महामंत्री विनोद कुमेटी, संगठन प्रभारी निखलेश नाग,सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरूटी, गीता दुग्गा,लक्ष्मण मंडावी,के नेतृत्व में पखांजुर महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया।
आदिवासी छात्र युवा संगठन के संगठन महामंत्री विनोद कुमेटी, ,संगठन प्रभारी निखलेश नाग ,सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरूटी,लक्ष्मण मण्डावी ने बताया कि कोयलीबेड़ा ब्लाक में एक मात्र महाविद्यालय है यह ब्लाक आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं तथा अति दूर अंचल के छात्र छात्राए अध्ययन करने आते हैं ।स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में नियमित प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राए जो गत वर्ष में प्रायवेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उनका प्रवेश हेतु जो मेरिट सूची जारी किया गया है जिसमें रोस्टर आधार पर प्रवेश न लेने से कई ST, SC OBC वर्ग के छात्र– छात्राए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।
ऐसे ही छत्तीसगढ़ के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में रोस्टर का पालन नहीं होने से ST, SC, OBC वर्ग के छात्र – छात्राए नियमित पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।
आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग से मांग करती हैं कि छत्तीसगढ़ के समस्त विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष पदोन्नत में रोस्टर का पालन करने हेतु आदेशित करें।
ज्ञापन सौंपते समय निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे:-
,विनोद कुमेटी महामंत्री
गीता दुग्गा महा मंत्री, निखलेश नाग संगठन प्रभारी,सोमा नुरूटी,सुनील सलाम,आयतु दुग्गा,कृष्णा उसेंडी, नितासा किस्पोट्टा, अनिता कोर्राम, प्रताप दुग्गा, नितसा किस्पोट्टा,
टिकेश्वर नरेटी ब्लाक सचिव दुर्गकोंदल,
सुप्रिया नरेटी सर्कल कोदापाखा अध्यक्ष,
सुनीता धुर्वा, संदीप पोटाई,
संजय सलाम सर्कल बड़गांव उपाध्यक्ष, भुनेश्वर नेताम
सचिव आदि उपस्थित थे।