महँगाई मुक्त भारत अभियान के लिए चार अप्रैल को जिला कांग्रेस कमिटी के धरना


ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ ग्रामीण ) द्वारा 4 अप्रैल को दोपहर 3.00 बजे ,नेहरू चौक में ,” महंगाई मुक्त भारत अभियान ” के तहत ” केंद्र की मोदी और भाजपा जनित सरकार की असफल आर्थिक नीति, पेट्रोल -डीजल- गैस की बढ़ती कीमते और महंगाई के विरोध में महाधरना दिया जाएगा, धरने में बिलासपुर सहित सभी ब्लाक तखतपुर, बिल्हा,बेलतरा,सकरी,तिफरा,रतनपुर, सीपत, मस्तूरी,बेलगहना,कोटा ,से कांग्रेसजन शामिल होंगे ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान का द्वितीय चरण में महाधरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया जाएगा ,अध्यक्ष द्वय ने बताया कि पेट्रोल-डीजल-और गैस महंगाई की बुनियाद है ,क्योकि वस्तुओ का ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों से होती है ,किन्तु केंद्र सरकार उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बन चुकी है ,उसे जनता से कोई सरोकार नही है ,नरेंद्र मोदी और भाजपा का मानना है कि चुनाव जीतना ही श्रेष्ठता की पहचान है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अपने कर्तव्यबोध से परे केवल और केवल उद्योगपतियों की उंगलियों में नाच रहे है जबकि गरीब जनता को जीना दुश्वार हो रहा है ,अध्यक्ष द्वय ने कहा कि कांग्रेस ने एक सजग प्रहरी के रूप में देश की जनता को जगाया और आज़ादी दिलाई है , जनता की हित की संरक्षण के लिए सड़क से सदन तक लड़ने की बीड़ा उठाया है ,
कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी,संसदीय सचिव, शहर विधायक,महापौर, अपैक्स बैंक, पर्यटन मण्डल, आयोग ,जिला सहकारी बैंक ,ज़िला पंचायत के अध्यक्षगण,बोर्ड उपाध्यक्ष, योग आयोग सदस्य, छाया विधायक,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,निर्वाचित जन प्रतिनिधि,ज़िला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य, नगर पालिका,नगर पंचायत के पार्षदगण, एमआईसी सदस्य,पार्षदगण, ज़िला/शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी,सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी,एल्डरमेन,सेवादल,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,आईटी सेल,एससी प्रकोष्ठ सहित सभी अनुषांगिक संगठन,मोर्चा,विभाग ,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे ।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर कांग्रेस कमेटी 02/04/22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!