पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर,,,
थाना पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्रामों तथा कस्बा पखांजूर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आम जनता को बाहरी किरायेदारों की सूचना थाना में देने हिदायत दिया गया है किंतु अन्य राज्य व संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा घरेलू सामान बेचने के नाम पर घर-घर जाकर इनामी कूपन का लालच देकर आम जनता को सामान बेचने की शिकायत ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों से मिल रही थी इस संबंध में मकान मालिकों को बाहर किराएदारों की सूचना देने पर हिदायत दिया गया है किंतु मकान मालिक द्वारा किरायेदारों को सूचना थाना में नहीं दी जा रही है ज्यादा किराया के चक्कर मे पुलिस को सूचना नही दी जाती थी। लगातार ग्रामीण की शिकायत के बाद संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए पखांजुर पुलिस थाने के सामने दिनांक 29.09.2022 दिन गुरुवार को चेकपोस्ट लगाकर पखांजुर भानुप्रतापपुर मार्ग पर आनेजाने वाली सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी ।
भानुप्रतापपुर की तरफ से आ रही ऑटो रिक्शा को रोकने पर ऑटो चालक ने पुलिस को देख कर ऑटो को तेजी से बढ़ा कर भागने लगे तो पुलिस के द्वारा ऑटो को दौड़ा कर घेराबंदी किया पुलिस को देख ऑटो में बैठे लोग उतर कर भागने लगे पुलिस ने सभी को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद अली,मोनू खान,मोहम्मद अंसारी,ईशराद अली,शकील,आबिद,सुहेल आलम सभी निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश तथा शाहनवाज अंसारी पता संगरूर पंजाब का होना बताये जो जनता को कूपन का लालच देकर घरेलू सामान की बिक्री ज्यादा कीमत में बेचना बताया। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा थाना पखांजूर में बिना सूचना दिए फेरी का सामान बेचने तथा रोककर पूछताछ करने दौरान अपना नाम पता छिपाने के आरोप में एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनाने पर दिनांक 03.10.2022 तक के लिए जिला जेल भेजा गया। संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ थाना पखांजुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी तथा किराएदार की सूचना नहीं देने पर मकान मालिकों के खिलाफ भी वैधनिक कार्रवाई की जाएगी।