पखांजुर से बिप्लब कुण्डू
पखांजुर,,,
कांकेर में भालू के हमले से 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।कांकेर के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत तारासगांव में घर की बॉडी में खेल रहे 9 साल के बच्चे को बॉडी के झाड़ी में ही छुपे भालू हमला कर दिया बच्चा भालू के हमले से बुरी तरीके से घायल हो गया। घायल बच्चे को रायपुर एम्स में रिफर किया गया है बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.वन परिक्षेत्र अधिकारी चारामा ने बताया कि तारसगांव में सालिक राम पोया का 9 वर्षीय बच्चा रोनक पोया सुबह घर के बॉडी में खेल रहा था उसी दौरान झाड़ी में छिपे 2 भालुओं ने अचानक बच्चे के ऊपर हमला कर दिया. जिसके बच्चे के चेहरे में गंभीर चोट आई. हमले में बच्चे की आंख को भी नुकसान पहुंचा है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को रायपुर एम्स रिफर किया है।
शहर में भालूओं की दहशत :
पहाड़ियों से घिरे कांकेर शहर में भालुओं की दहशत से लोगों का जीना मुहाल है. शहर के संजय नगर, आदर्श नगर, ठेलकाबोड, राजापारा, टिकरापारा और रामनगर में भालू शाम होते ही आबादी वाले इलाकों में घुस जाते हैं. जिससे लोगों को हर पल जान का खतरा बना रहता है, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.