
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू –

पखांजुर,,,
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पखांजूर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू जिला अध्यक्ष सुमित राय के निर्देश पर पखांजूर में बुधवार को शहीद भगत सिंह की जयंती श्रद्धा से मनाई गई। भगत सिंह की जयंती पर पखांजूर स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस उपलक्ष्य पर छात्र नेता विक्रम मल्लिक ने कहाआज के परिपेक्ष में भगत सिंह की प्रासंगिकता पहले से कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुस्तान में सांप्रदायिक उन्माद एवं वैमनस्य की भावना बढ़ रही है, वह देश को तेजी से गर्त की ओर ले जा रही है। इन सभी से निजात के लिए भगत सिंह के दिए हुए विचारों शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को सभी के पास सुलभता से पहुंचाएं तभी समाज की बीच की खाई को भरा जा सकता है सुभाशीष साना ने कहा भगत सिंह हम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके द्वारा दिया गया बलिदान से ही आज हमने आजादी पाई है युवा समाज के लिए देश हित में कार्य करने का एक नया सोच भगत सिंह से मिलता है वीर सपूत को कोटि-कोटि नमन। कार्यक्रम में सुभाशीष साना, विक्रम मल्लिक, राजेश विश्वास,कपिल पांडे,रजत मंडल, चिरंजीत, फकीर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
