यूनुस मेमन
बिलासपुर में खनिज विभाग के तमाम दावों के बावजूद रेत का अवैध खनन थमता नहीं दिख रहा। छुटपुट कार्यवाही से खास असर नहीं हो रहा । इधर रतनपुर में पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है और रेत से भर 6 ट्रैक्टर जप्त किए हैं । प्रहार अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम लखराम भरारी में ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोककर कागजात मांगे। वैध दस्तावेज और रॉयल्टी पेश न कर पाने की स्थिति में 6 ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं , जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानकार बता रहे हैं कि सत्ता बदलने के बाद भी रेत माफियाओं में कोई बदलाव नहीं आया है और वे अब भी दोनों हाथों से रेत लूट रहे हैं , जिस कारण से रेत की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही।