एसईसीएल के 40 हजार से अधिक कर्मचारियों को इस बार मिलेगा 76,500 रु बोनस, 1 अक्टूबर तक भुगतान की उम्मीद

रेलवे के बाद अब एसईसीएल कर्मचारियों के लिए भी खुशखबरी है। काफी दिनों से एसईसीएल के कर्मचारी इस फैसले का इंतजार कर रहे थे। कोल इंडिया के तहत विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कोयला कामगारों का सालाना बोनस तय हो गया है। मानकीकरण कमेटी की रांची में हुई बैठक में ₹76,500 बोनस देने पर मुहर लगा दी गई ।पिछले वर्ष बोनस के तौर पर हर कर्मचारी को ₹72,500 मिले थे। बोनस का लाभ कोल इंडिया और अनुषांगिक कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरीज कोयला लिमिटेड के लगभग 2 लाख 70000 कर्मचारियों को मिलेगा। एसईसीएल के करीब 40 हज़ार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, इसमें मुख्यालय के 600 कर्मचारी भी शामिल है। बैठक में शामिल बीएमएस नेता जय नाथ चौबे ने बताया कि यूनियन की ओर से इस बार कोल कर्मियों को एक लाख रुपये बोनस देने की मांग की गई थी। दुर्गा पूजा पर मिलने वाले वार्षिक बोनस की राशि तय करने के लिए कोल इंडिया की दीपक्षी बैठक रांची में हुई ।बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल निदेशक विनय रंजन समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर तक बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!