सूदखोरों से तंग आकर दोमुहानी में युवक ने मौत को लगाया गले , धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे को उठाकर सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

आलोक मित्तल

बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 40 दोमुहानी नहरपारा रखने वाले युवक टीकम निषाद ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने मोबाइल पर वीडियो बनाकर आत्महत्या के कारण का खुलासा किया। टीकम निषाद ने इकबालिया बयान में कहा कि उसे शराब की लत थी और वह दोमुहानी के ही मुकेश धीरज से हर दिन शराब पीने के लिए ₹500 उधार लेता था, जिसके बाद में उससे बदले में ₹10,000 मांगे जाते थे । वही टीकम निषाद ने यह भी आरोप लगाया कि गांव के ही दीपक धीरज का बेटा भुन्दुल सट्टा खिलाता है और सट्टा के लिए वह 40 गुना रकम वसूलता है। ऐसे ही सूदखोरों द्वारा उसे ₹50,000 दिया गया था जिसके बदले में अब तक उससे ₹7 लाख 35 हज़ार वसूल लिया गया है , जबकि अभी भी उससे लगातार पैसों की मांग की जा रही है। टीकम निषाद की माने तो उसने अपनी जमीन बेचकर सूदखोरों को ₹7,35,000 दिया है लेकिन अब प्रताड़ना ना सह पाने के कारण उसने मौत को गले लगाया है।


टीकम निषाद के आत्महत्या पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि टीकम निषाद की मौत शराब और सट्टे की वजह से हुई है। इसकी सूक्ष्मता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नशे और सट्टा के आगोश में ऐसे कई युवक डूबते जा रहे हैं , जिसकी प्रदेश सरकार को चिंता नहीं है। उन्होंने कटाक्ष किया कि नशाबंदी का वादा कर सत्ता में आयी सरकार सत्ता सुख में व्यस्त है। उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!