बिलासपुर पुलिस की सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 11 आरोपी पकड़े गए

मो नासीर

बिलासपुर पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों से सट्टा-पट्टी के साथ नगद 4770 रूपये जप्त कर 4-क जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।

थाना सरकण्डा :- 05 आरोपियों से नगद 1650 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर, धारा 4-क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

  1. आरोपी राकेश वर्मा पिता लतेल राम वर्मा, साकिन मोपका से नगद 300 रुपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त की गई। 02. आरोपी अजय कुमार पिता रघुवर दयाल साकिन सिटीपार्क, नोपका से नगद 400 रूपये एवं

सट्टा-पट्टी जप्त की गई। 03. आरोपी संजीव वर्मा पित्ता ढालगू वर्मा, साकिन वर्मा मोहल्ला मोपका से नगद 400 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त की गई।

  1. आरोपी कृष्णा वर्मा पिता बंशीलाल वर्मा, साकिन लिंगियाडीह से नगद 250 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त की गई।
  2. आरोपी हरदेव लाल पिता साहेब लाल सूर्यवंशी, साकिन श्यामनगर लिंगियाडीह से नगद

300 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त की गई।

थाना सिरगिट्टी :- 02 आरोपियों से नगद 940 रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन 02 डाट पेन,

सट्टा-पट्टी पर्ची जप्त कर, धारा 4-क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। 01. आरोपी शेख रमजान पिता शेख मोहम्मद कासिम, साकिन गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी

के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

  1. आरोपी देवेन्द्र वर्मा पिता रोशन लाल वर्मा, साकिन आश्रम परिसर सिरगिट्टी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

थाना सिविल लाईन :-03 आरोपियों से नगद 1850 रूपये एवं सट्टा-पट्टी पर्ची जप्त कर,

धारा 4-क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

  1. आरोपी देवानंद सूर्यवंशी पिता स्व. अर्जुन सूर्यवंशी, साकिन कुदुदण्ड पानी टंकी के सामने से

नगद 1320 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर कार्यवाही की गई।

  1. आरोपी शेख अरमान पिता शेख शब्बीर साकिन मंगला आजाद चौक से नगद

250 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर कार्यवाही की गई। 03. आरोपी जीतू बंजारे पिता स्व. रूपउ बंजारे, साकिन मिनीबस्ती जरहाभाठा से नगद

180 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर कार्यवाही की गई।

थाना सिटी कोतवाली :- 01 आरोपी से नगद 330 रूपये एवं सट्टा-पट्टी पर्ची जप्त कर, धारा 4-क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

  1. आरोपी दिनेश उर्फ बाबा खटीक पिता स्व. रामसिंह खटीक, साकिन टिकरापारा खटीक मोहल्ला से नगद 330 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर कार्यवाही की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक (151जा.फौ.) कार्यवाही भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर पुलिस द्वारा सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!