
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू -27.9.22


पखांजुर–
आरकेबी डिवीजनल कमेटी भाकपा माओवादी के लेटर हेड से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, कि मोहर सिंह तुलावी खदान का एजेंट और पुलिस का मुखबिर को जन अदालत में मौत की सजा दी गई। इस पत्र में जनता से अपील ने कहा गया है कि, आम जनता इस तरह के जनविरोधी आदिवासियों के अस्तित्व आजीविका के लिए खतरा बने लोगों का विरोध करें। पत्र में मोहर सिंह को मोनेट जेएसडब्ल्यू कंपनी के साथ मिलकर क्षेत्र का करोड़ों रुपया खाने वाला निरूपित किया गया है। कहा है कि नोहर सिंह स्थानीय लोगों के खिलाफ काम कर रहा था, और दिखावे के लिए फाइनेंस करा कर लाखों रुपए कमा रहा था।
पत्र के अंत में चेतावनी जारी की गई है मोनेट जेएसडब्ल्यू कंपनी जो कि जनता के अस्तित्व को विस्थापित करने का प्रयास कर रही है, पूरे छत्तीसगढ़ की जनता तुम्हारे जैसे पूजीपतियों के खिलाफ संघर्ष कर रही है, उन आंदोलनों की अनदेखी करके कुछ जनविरोधीयों का सहारा लेकर गैर संवैधानिक रूप से खदान को खोला गया है। खदान को तत्काल बंद कर कम्पनी वापस जाए अन्यथा नोहर सिंह को जो हुआ वही हश्र होगा।
