देश में स्मार्ट सिटी मिशन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर अनूठा आयोजन, बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हैप्पी स्ट्रीट “बिलासा मार्निंग” का आयोजन 

बिलासपुर- खुशनुमा मौसम में रविवार की सुबह शहरवासियों के लिए और भी खास हो गया,जब बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पद्मश्री पं.श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड में हैप्पी स्ट्रीट “बिलासा मार्निंग” का आयोजन किया गया।देश में स्मार्ट सिटी मिशन की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बिलासा मार्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके तहत स्मार्ट रोड में अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने लोग सुबह 5.30 बजे से ही स्मार्ट रोड पहुंचने लगे थे। कार्यक्रम के तहत सबसे पहले छ.ग. योग आयोग की तरफ से उपस्थित योग प्रशिक्षक लिली ठाकुर के नेतृत्व में नागरिकों ने योग किया। उसके बाद सड़क पर पिनाकी ग्रुप के साथ जुंबा एरोबिक और अलग-अलग प्रकार के फिटनेस और मनोरंजन से जुड़ी गतिवाधियों का आयोजन किया गया,जिसका शहरवासियों ने भरपूर आनंद उठाया। किसी ने गिटार के ज़रिए समा बांधा तो कुछ लोगों ने कैरम खेलकर और कइयों ने शतरंज जैसे खेल का लुत्फ उठाया । पिनाकी ग्रुप के नेतृत्व में जुंबा एरोबिक में जमकर थिरके लोग। सुबह के तीन घंटा चले इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने अलग-अलग गतिविधियों के ज़रिए खुद को फिट रखने और उत्साह का प्रदर्शन किया जिसमें कार्यक्रम का संचालन फिजा कुरैशी ने किया । विदित है की 25 जून 2015 को देश में स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत की गई थी। जिसमें बिलासपुर का चयन 2017 में हुआ था। स्मार्ट सिटी मिशन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ मनाते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें पेंटिग,शहरवासियों के लिए निःशुल्क प्लेनेटेरियम में शो का आयोजन और आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का शहरवासियों को भ्रमण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक श्री शैलेष पाण्डेय,योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह,ननि के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, एनसीसी,स्काउट गाइड,निगम और स्मार्ट सिटी की टीम समेत शहर के विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया।

“बिलासा माॅर्निंग ” के साथ शानदार रही सुबह की शुरूआत 

“बिलासा माॅर्निंग ” के आयोजन ने उपस्थिति सभी लोगों के मन को मोह लिया.खुद को तंदरूस्त रखने रोजाना रोजाना  सैर करने वाले लोगों ने कहा कि “बिलासा माॅर्निंग” एक बेहतरीन आयोजन है,महानगरों की तर्ज पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम से निश्चित तौर पर शहरवासियों को लाभ मिलेगा। 

 सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया

 ‎

 ” ‎बिलासा माॅर्निंग” के इस आयोजन में शहर के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिनमें बच्चे,बुजुर्ग,महिलाएं सभी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!