

राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी पर महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों ने प्रोफेसर रीना ताम्रकार एवं प्रोफेसर यूपेश कुमारके नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया जिस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अंजू शुक्ला उपस्थित रही। प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य तथा उसके फायदे गिनाए उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं का विकास तथा समाज का विकास करने में अपना योगदान दे सकते हैं। निबंध प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने तथा भाषण प्रतियोगिता मे छात्रों ने ने बाजी मारी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर किरण दुबे प्रोफेसर रूपेंद्र शर्मा स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के सफलता पर डीपी महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुराग शुक्ला प्राचार्य अंजू शुक्ला डॉ मनीष तिवारी श्री अविनाश शेट्टी डॉ. एमएस तंबोली प्रोफ़ेसर यूपेश कुमार, डॉक्टर रीना ताम्रकार आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश चंद्र अंकित चंद्रा विभांशु अवस्थी रीना यादव तंजीम हेमलता आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। राष्ट्र निर्माण पर युवाओं की भूमिका विषय पर छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया किस प्रकार से आज के युवा राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं इस विषय पर गंभीर चर्चा की गई l स्थापना दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय साइबर जागरूकता था जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा कैसे साइबर अपराध बढ़ाए जा रहे हैं तथा उनके बचाव के उपाय क्या है इस पर चित्र के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई l सफल कार्यक्रम के लिए आशीर्वाद पैनल द्वारा शुभकामनाएं दी गई l
