



विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक, पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्वशासी समिति के सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास ने लोक कल्याण की भावना के साथ जरूरतमंदों के बीच अपना जन्मदिन मनाया।
सुबह वे सबसे पहले तोरवा क्षेत्र स्थित ब्रह्मा बाबा मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के महंत प्रेमदास जी महाराज और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वे कोनी स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल के नोडल अधिकारी बी पी सिंह , चिकित्सको और नर्सिंग स्टाफ के बीच केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया।

डॉक्टर धर्मेंद्र दास मगरपारा स्थित कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम भी पहुंचे, जहां उन्होंने ओल्ड एज होम में रहने वाले बेसहारा बुजुर्गों को दैन्यदिनी उपयोगी खाद्य सामग्री, फल आदि भेंट किया।


हर वर्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास जरूरतमंद निर्धनों के बीच अपना जन्म दिवस मनाते हैं। इस बार भी वे बिलासपुर के रेलवे स्टेशन और उन स्लम क्षेत्रों में पहुंचे जहां बड़ी संख्या में बेघर बेसहारा लोग रहते हैं , जिनके बीच उन्होंने फल और चरण पादुका का वितरण किया।


डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास के जन्म दिन के अवसर पर संध्या में बसंत विहार चौक में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर भंडारा कराया गया। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। डॉ धर्मेंद्र दास ने इस मौके पर कहा कि ज्यादातर साधन संपन्न लोग बड़े-बड़े होटल, रेस्टोरेंट और अपनों के बीच महंगी पार्टी कर अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन अपने माता-पिता की प्रेरणा से वे हर वर्ष अपना जन्मदिन ऐसे जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर मनाते हैं जिनकी छोटी-छोटी जरूरत पूरी होने पर उनके चेहरे पर उभरी मुस्कान उनके लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होता है। इस वर्ष भी उन्होंने ऐसे ही कुछ चेहरे पर मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास अपने जन्म दिवस पर किया।

