
यूनुस मेमन

22 सितंबर को विनोबा नगर में रहने वाले व्यापारी राजकुमार गोविंदानी अपने व्यापार विहार स्थित दुकान के सामने खड़ी अपनी स्कूटी में थैला लटका कर दुकान का ताला लगा रहे थे । उसी दौरान 2 लोग पहुंचे और उनकी आंखों के सामने थैला लेकर भाग गए। थैले में 31 सौ रुपए और रसीद बुक थी। इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई थी । पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली की इस मामले में यदुनंदन नगर तिफरा में रहने वाला शुभम वाधवानी और उसका नाबालिक साथी शामिल हो सकता है, जिसके बाद संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ।
यदुनंदन नगर तिफरा हजारी चौक गली में रहने वाले शुभम वाधवानी ने अपने नाबालिक साथी के साथ उठाई गिरी करने की बात स्वीकार कर ली। उनके पास से रसीद बुक और ₹2000 नगद पुलिस ने बरामद किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर प्रधान आरक्षक कार्तिक यादव आर किशन राय सज्जू अली मोहम्मद अली राजेंद्र कुमार प्रह्लाद जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
