
यूनुस मेमन

बुधवार रात को जब पुलिस दयालबंद तिराहे के पास वाहनों की जांच कर रही थी उसी दौरान एक कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने जेस्ट कार क्रमांक CG 10 AG 5209 का पीछा किया और उसे गांधी चौक के पास पकड़ा। कार में प्रतिबंधित काली फिल्म लगी हुई थी। कार में राजकिशोर नगर सरकंडा निवासी रवदीप सिंह भाटिया मौजूद था। उसके साथ शिवम विहार खमतराई सरकंडा में रहने वाली भारती साहू भी मौजूद थी। कार रवदीप सिंह की थी ।जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें बेसबॉल बैट मिला, जिसके बाद कार को थाने लाया गया और वहां एक बार फिर से कार की जांच की गई तो कार के डैशबोर्ड डिक्की में एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस मिले । इसके बाद पुलिस ने रबदीप सिंह भाटिया और उसकी साथी युवती भारती साहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जेस्ट कार भी जप्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट और धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई है।

