

बिलासपुर में नवरात्रि पर यातायात व्यवस्था, पुलिस ने जारी की गाइडलाइन
बिलासपुर। नवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर में मां दुर्गा प्रतिमा दर्शन और गरबा-डांडिया कार्यक्रमों को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पंडाल परिसर में वाहन लेकर प्रवेश न करें।
इन स्थानों पर रहेंगी पार्किंग की सुविधा :
गोड़पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल न्यूव रिवर व्यू : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर, हैप्पी स्ट्रीट, बाजपेई मैदान, कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग, रामसेतु सरकंडा की ओर निर्माणाधीन न्यूव रिवर व्यू मार्ग, फुटबॉल ग्राउंड और देवकी नंदन स्कूल परिसर।
जलसा गरबा डांडिया, साइंस कॉलेज : खेल परिसर सरकंडा रोड।
रास डांडिया, महाराणा प्रताप चौक : गरबा डांडिया परिसर और भाटिया पेट्रोल पंप के पास।
पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर को शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक इन स्थानों पर आवागमन अत्यधिक व्यस्त रहेगा। ऐसे में छोटे वाहनों और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि सभी लोग एंट्री और एग्जिट मार्ग का पालन करें, ताकि श्रद्धालुओं को प्रतिमा दर्शन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और शहर में यातायात सुचारु बना रहे।
