

जरहागांव क्षेत्र की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर युवक अपने साथ भगा ले गया। पहले तो पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया लेकिन बाद में इसमें बलात्कार और पोक्सो एक्ट भी जोड़ दिया गया। नाबालिक के लापता हो जाने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसका प्रेम संबंध गोंदीपुरा गांधी नगर भोपाल में रहने वाले अरुण ठाकुर के साथ था, जिसे पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया । उसके पास नाबालिक मिली। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि अरुण ठाकुर उसे अपनी पत्नी की तरह साथ में रख रहा था और उसका जबरन बलात्कार भी करता था। इसके बाद उसके खिलाफ अपहरण ,बलात्कार के साथ 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। इस अपराध में अरुण का साथ देने वाले अर्जुन ठाकुर और उसकी पत्नी सिया ठाकुर के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें भी जेल भेज दिया है।
