

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के विभाग विद्युत सामान्य से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सामान्य के पद पर श्री एल.मलेश्वर राव की भव्य सेवा निवृत्त विदाई समारोह का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो की श्री एल.मलेश्वर राव मुख्यालय शाखा दो के उपाध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व बखूबी निर्वहन किया। मजदूर काँग्रेस यूनियन के समन्वयक श्री कृष्ण कुमार अपने उद्बोधन में कहा की मल्लेश्वर राव जी सदैव कर्तव्यनिष्ठ, जुझारू नेता, समस्त कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करने वाला मिलनसार के रूप में जाने जाते रहे। शाखा दो के सचिव डी.डी. महेश ने अपने वक्तव्य में कहा अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच सामंजस्य का उनका बेहतरीन अंदाज रहा है।

उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाता रहेगा। शाखा अध्यक्ष आर. सत्यनारायण जी ने उनके कार्य की प्रशंसा की ।कार्यक्रम के संचालक रनिंग शाखा के सचिव रामकुमार जी ने बताया की मलेश्वर जी विषम परिस्थिति में भी सामान्य और सहज व्यक्तित्व के धनी रहे हैं । एल. मलेश्वर राव जी ने कहा की जीवन में जो भी कार्य मिले उसे ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ के साथ निर्वहन करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को अहंकार शोभा नहीं देता चाहे वह कोई भी पद पर हो । मुझे खुशी है की मैंने अपने सेवाकाल में रेल हित एवं कर्मचारी हित के लिए योगदान दे पाया इसके लिए मैं रेलवे एवं मजदूर कांग्रेस यूनियन का हृदय से आभार प्रकट करता हूंँ। नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के सचिव श्री मधुबाबू , मुख्यालय शाखा के सचिव श्री वी आर मूर्ति, मजदूर काँग्रेस प्रवक्ता श्री गोपी राव, श्री मोहम्मद गौस , श्री पवन उइके, श्री संतोष राम, श्री लक्ष्मण विश्वकर्मा, श्री अप्पा राव, श्री विश्वनाथ राव, श्री गोविन्द राव, श्री अनिरुद्ध , श्री कारण मानिकपुरी , श्री शैलेन्द्र कुमार, सुश्री मुदलियार एवं मजदूर कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी और भारी संख्या में सदस्यगण इस विदाई सम्मान समारोह में मौजूद रहे!
