
यूनुस मेमन

बिलासपुर और आसपास में जिन घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति हो रही है वैसे ही एक मामले में सरकंडा पुलिस ने अपहरण के आरोप में कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुद 20 साल का है । 14 सितंबर की शाम सरकंडा क्षेत्र की नाबालिग किशोरी घर में बिना बताए कहीं चली गई थी । परिजनों ने पता किया तो पता चला कि उसका अटल आवास के पीछे अशोकनगर मुरूम खदान के पास रहने वाले 20 साल के किशोर सिंह राजपूत से अफेयर चल रहा था । किशोर सिंह द्वारा नाबालिग को भगा कर ले जाने के संदेह में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।दोनों किसी और राज्य में भागने की तैयारी कर ही रहे थे कि पुलिस ने किशोर सिंह राजपूत को नाबालिग किशोरी के साथ उसके अशोक नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया । नाबालिग ने बताया कि दोनों शादी करने वाले थे। थानेदार उत्तम साहू के नाम एक और सफलता दर्ज हुई। इस दौरान चूंकि प्रेमी ने शारीरिक संबंध नहीं बनाया था इसलिए उसके खिलाफ केवल अपहरण का मामला दर्ज किया गया। नहीं तो इस तरह के अधिकांश मामलों में बलात्कार के आरोप आमतौर पर लगते ही हैं।
