

साइबर क्राइम को लेकर पुलिस लगातार लोगों को आगाह कर रही है लेकिन फिर भी लोग हैं कि उसी पुराने ढर्रे पर अब भी ठगी का शिकार हो रहे हैं । इस बार कोनी थाना क्षेत्र के देव नगर में रहने वाली महिला इनका निशाना बनी। देव नगर में रहने वाली सुशीला बंजारे ने ऑनलाइन खरीदारी की थी, जो सामान उनके पास पहुंचा उन्हें पसंद नहीं आया, इसलिए वो उसे वापस करना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने शॉपिंग ऐप का नंबर गूगल से ढूंढने की गलती की। गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर उसे कॉल किया और वो फर्जी साइट के चक्कर में फस गई । दूसरी ओर से कॉल करने वाले ने उन्हें एक और नंबर से कॉल किया और फिर पैसे रिफंड करने की बात कहते हुए महिला को झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करा दिया।
इसके बाद उसने रकम वापस करने की बात कहकर बैंक अकाउंट और आधार कार्ड नंबर जान लिया। जिसके बाद सुशीला बंजारे के ग्रामीण बैंक के अकाउंट से ₹1 लाख 25 हज़ार 778 और जिला सहकारी बैंक के अकाउंट से ₹72000 कुल ₹1 लाख 99 हज़ार 778 ट्रांसफर करा लिया। महिला को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने यह रकम रोजी मजदूरी कर जमा की थी। खून पसीने की बरसो की कमाई एक पल में सिर्फ नादानी और अज्ञानता की वजह से गायब हो गई।
