श्रावण मास प्रारंभ , पीताम्बरा पीठ में 4 जुलाई से 31 अगस्त तक पारदेश्वर महादेव में प्रतिदिन महारुद्र अभिषेकात्मक महायज्ञ होगा, 18 जून से 27 नवंबर तक हवनात्मक महायज्ञ 36 लाख आहुति दी जाएगी

श्रावण मास में श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा स्थित त्रिदेव मंदिर में भगवान भूतनाथ कैलाशवासी विश्वेश्वर की अनुकंपा से सदगुरुदेव प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री 108 श्री स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज की कृपाछाया, महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के शुभ आशीर्वाद से बिलासा नगरी मे विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए श्री पीताम्बरा हवनात्मक यज्ञ एवं श्री महारुद्र अभिषेकात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का श्री महारूद्राभिषेकात्मक महायज्ञ प्रारंभ हुआ। 4 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक श्रावण कृष्ण प्रतिपदा प्रथम शुद्ध से प्रारंभ होकर श्रावण शुक्ल पूर्णिमा द्वितीय शुद्ध तक श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक नमक चमक प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक मंदिर में किया जाएगा । इसके अलावा पीताम्बरा पीठ में 18 जून से लेकर 27 नवंबर 2023 तक श्री पीतांबरा हवनात्मक महायज्ञ भी चल रहा है जिसमें 36 लाख आहुति दी जाएगी।प्रतिदिन रात्रि 8:30 से रात्रि 1बजे तक हवनात्मक महायज्ञ श्री ब्रह्म शक्ति बगलामुखी देवी मंदिर में किया जा रहा है।पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि सावन के महीने में 4 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रतिदिन रुद्राभिषेक किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु यजमान भी बन सकते हैं। पारद शिवलिंग में महारूद्राभिषेकात्मक महायज्ञ में शामिल होकर पूजा अर्चना कर फल की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके साथ ही कन्या पूजन भोजन तथा भंडारा में सहयोग भी कर सकते हैं।श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी मंत्र द्वारा सवा लाख यज्ञ के लिए संकल्प भी दे सकते हैं।

सावन महोत्सव मे रूद्राभिषेक के प्रथम दिन हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री हर्षवर्धन अग्रवाल,सिविल लाइन थाना टीआई श्री परिवेश तिवारी सपत्निक,श्री यशवंत शर्मा,श्रीमती प्रिया शर्मा,श्री अखिल वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!