सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी की पत्नी और जुड़वा बेटियों ने रचा इतिहास , स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य समेत 7 पदक किया अपने नाम

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी शहर में जाना पहचाना नाम है, लेकिन इस बार उनकी पत्नी और जुड़वा बेटी शहर का नाम रोशन कर सुर्खियां बटोर रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में परिवेश तिवारी की पत्नी और उनकी जुड़वा बेटियों ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। तिवारी परिवार ने अकेले सात मेडल अपने नाम किए हैं ।


रायपुर के माना में 6 से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में जिला पंचायत बिलासपुर में सहायक विस्तार अधिकारी दीप्ति तिवारी और उनकी जुड़वा बेटियों अन्वेशा एवं अन्वया तिवारी ने भाग लिया। मां और बेटियों ने एक साथ गोल्ड पर निशाना साधा। इस प्रतियोगिता में जहां दीप्ति तिवारी ने 25 मीटर पिस्टल केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता तो वहीं उनकी बेटी अन्वेशा ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रांच, टीम सब यूथ एयर राइफल में गोल्ड, यूथ टीम एयर राइफल में गोल्ड, जूनियर राइफल 10 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं अनव्या तिवारी ने 10 मीटर पिस्टल में ब्रांच , 25 मीटर पिस्टल में ब्रांच जीतकर एक ही परिवार में 7 मेडल जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया।


कोच पवन दुबे ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। खास बात यह है कि यह सभी 18 से 22 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित हो रहे नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आपको बता दें कि सिविल लाइन थाने के प्रभारी परिवेश तिवारी की जुड़वा बेटियां अनवेषा एवं अनव्या डीपीएस स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ाई करती है। शूटिंग में महारत के अलावा दोनों जुड़वा बहने कत्थक की भी कुशल नृत्यांगना है। जिनकी गुरु बासंती वैष्णव है। पुलिस अधिकारी परिवेश तिवारी की दोनों जुड़वा बेटियों ने नेपाल, कोलकाता, पुणे समेत कई बड़े शहरों में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को चमत्कृत किया है।
तिवारी परिवार से मां और बेटियों ने शूटिंग चैंपियनशिप में 7 मेडल जीतकर ना केवल परिवार का बल्कि शहर और बिलासपुर पुलिस का भी नाम रोशन किया है। जिन्हें पुलिस विभाग के साथ हर ओर से बधाई मिल रही है। 3 दिन पहले परिवेश तिवारी ने अपना जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन पर इससे बेहतर तोहफा उन्हें शायद ही कुछ और मिल सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!