पिछले दिनों दिल्ली के ठग गैंग ने बिलासपुर में कोहराम मचाया। 7 से अधिक मामलों में 10 लाख से अधिक की ठगी की गई। ठग गिरोह के 12 लोग बिलासपुर के चांटीडीह इलाके के मकान में किराए से रह रहे थे और किसी को पता तक नहीं था कि यही लोग एक के बाद एक महिलाओं के जेवरात पार कर रहे हैं। इसी से सबक लेते हुए शहर के सभी होटल, लॉज और ढाबों में सरप्राइज चेकिंग का आदेश दिया। आगामी त्यौहार और वीआईपी विजिट को ध्यान में रखते हुए सभी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई । इस दौरान 2 ढाबा संचालकों पर आबकारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई हुई। पुलिस की टीम कुल 76 ठिकानों पर पहुंची। पुलिस ने 76 होटल, ढाबे और लॉज की जांच की।
जांच के दौरान होटल और लॉज में मुसाफिर की जांच की गई। होटल में ठहरे संदिग्ध व्यक्तियों की जांच में यह पता लगाने की कोशिश हुई कि वे कहीं किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त तो नहीं है। ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों को भी चेक किया गया। उन्हें अवैध गतिविधि से दूर रहने के निर्देश दिए गए ।चेकिंग के दौरान हिर्री थाना क्षेत्र के दो ढाबा संचालकों द्वारा अवैध रूप से शराब परोसे जाने के मामले सामने आने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि सरप्राइज चेकिंग का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना है।