मो नासीर
बिलासपुर नगर निगम द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नकेल कसे जाने के दावे के बावजूद अब भी बिलासपुर के आसपास बड़ी संख्या में अवैध प्लॉटिंग और अवैध कॉलोनी का निर्माण जारी है। इनमें से अधिकांश प्लॉटिंग भूमाफिया द्वारा की जा रही है, जो रेरा के नियमों का उल्लंघन कर प्लाटिंग कर रहे हैं। ऐसी ही शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत सैदा के सकरी मेंड्रा , पाण्ड स्थित सड़क के किनारे शासन द्वारा प्रदत्त पट्टा वाली भूमि पर अवैध कॉलोनी बनाकर प्लॉट बेचा जा रहा है। भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ऐसे पट्टा वाली जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके पीछे ग्राम पंचायत सैदा के सरपंच एवं सरपंच पति की भूमिका बताई जा रही है। शासन द्वारा सैदा में 38 लोगों को पैसे लेकर 8 एकड़ तक जमीन लीज में दिया गया है। उन लोगों द्वारा शासन को लीज की राशि भी नहीं पटायी जा रही है। यहां तक कि जिन लोगों को पट्टा भूमि लीज पर दिया गया था उन सभी की मृत्यु हो गई है। इसलिए उस पट्टे को निरस्त करने की मांग की गई है।
सैदा में स्थित भूमि पटवारी हल्का नंबर 41 रा नि म , अमसेना तहसील सकरी सैदा महल नंबर 07 की भूमि को पट्टा वाले पूर्व में पटवारी व अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत कर सभी पटवारियों को भू स्वामी व ऋण पुस्तिका बना दिया गया है, जिसे निरस्त करने की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता हारून रशीद खान ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।