दुकान मालिक द्वारा एग्रीमेंट का उल्लंघन कर किराएदार को जबरन दुकान खाली करने मजबूर करने और दुकान में मौजूद सामान को नुकसान पहुंचाने की शिकायत कलेक्टर, आईजी और एसपी से की गयी है। डिबरा पारा में रहने वाले रितेश श्रीवास्तव टेंट व्यवसायी है। उन्होंने महावीर नगर रायपुर निवासी संजय तिवारी के बंधवापारा इशिका पार्क के पास स्थित भवन को टेंट व्यवसाय के लिए किराए पर लिया है। दोनों के बीच 10 अक्टूबर 2022 को 5 साल का एग्रीमेंट भी हुआ रखा है।
बताया जा रहा है कि इसी बीच संजय तिवारी ने किसी और को यही भवन किराए पर दे दिया, जिसके बाद 1 अप्रैल से संजय तिवारी द्वारा रितेश श्रीवास्तव को उक्त भवन खाली करने के लिए बेजा दबाव बनाया जा रहा है। एग्रीमेंट का उल्लंघन करते हुए उन्हें बार-बार परेशान करने की शिकायत कलेक्टर, आईजी, एसपी से की गई है।

रितेश श्रीवास्तव ने शिकायत करते हुए कहा कि संजय तिवारी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है, साथ ही गाली गलौज कर उनके सामान को दुकान से बाहर निकाल कर फेंक दिया गया, इससे उन्हें नुकसान हुआ है। रितेश श्रीवास्तव का दावा है कि अपना व्यवसाय संचालन के लिए उन्होंने कई लोगों से लाखों रुपए उधार में लिया है। अब अचानक उनका प्रतिष्ठान बंद हो जाने से उन्हें आर्थिक और मानसिक क्षति होगी ।उन्होंने खुद को परिवार के भरण पोषण का एकमात्र सहारा बताते हुए मध्यस्थता कर संजय तिवारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!