
आलोक

आरपीएफ ने अकलतरा लटिया के बीच सिग्नल केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। इस मामले में दो खरीददार भी गिरफ्तार किए गए हैं। आरपीएफ के चांपा पोस्ट को जानकारी मिली थी कि अकलतरा लटिया के पास कुछ लोग केवल छिल रहे हैं। सूचना के बाद आरपीएफ के जवानों ने वहां दबिश दी तो उनके हाथ अमित कुमार कश्यप जांजगीर चांपा और कृष्णा बैरागी गांव नंदेली भाटा सक्ति लगे
इन दोनों से पता चला कि इनके तीन और साथी राजकुमार, अजीत कसेर और सुनील भी थे जो पुलिस को देख कर भाग गए थे। यह सभी लोग सिग्नल केबल चोरी कर उसमें से कॉपर वायर निकालकर उन्हें सक्ति एरिया के बर्तन दुकानदारों को बेचते थे। जिसके बाद चोरी का कॉपर खरीदने वाले सुमन कसेर जापा चांपा को पकड़ कर उसके पास से 22 किलो सिग्नल कॉपर बरामद किया गया। इसी तरह केशव कंसारी के पास से 30 किलो कॉपर वायर बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने आरोपियों से कुल 52 किलो रेल सिग्नल कॉपर वायर 8 फीट केवल जप्त किया है।
