शिक्षक पर लगा छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप, आरोप लगने के बाद शिक्षक ने न्यायालय में किया सरेंडर

आलोक मित्तल

गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए टीचर ने स्टूडेंट के साथ छेड़खानी की। यह आरोप मरवाही के एक शिक्षक पर लगा है। दिनाँक 7/5/2022 को पीड़िता के द्वारा थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसे पढ़ाने वाला शिक्षक विनोद राय दिनांक 18/4/22 को उसके साथ स्कूल ले जाते समय छेड़खानी किया और स्कूल में परीक्षा के बाद ऑफिस में बुलाकर फिर से छेड़खानी कर उसे धमकी दिया कि इस बात को किसी को मत बताना । डर से बालिका यह बात किसी को नहीं बताई थी। सहेलियों के द्वारा अपने परिजनों को बताने से बात सामने आने पर पीड़िता के परिजन और पीड़िता थाना उपस्थित आकर शिक्षक विनोद राय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया

प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना मरवाही की टीम के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी के रिश्तेदारी व परिचितों के यहां लगातार दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी। पीड़िता का जाति प्रमाणपत्र प्राप्त होने पर प्रकरण में धारा 3(2), STSC Act जोड़ी गई और प्रकरण का अनुसंधान की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक जीपीएम के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगाँवकर को सौंपी गई। लगातार दबिश देने के कारण आरोपी विनोद राय पिता टेकमन राय निवासी कुम्हारी के द्वारा माननीय न्यायालय में समर्पण कर दिया। जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर गिरफ्तारी उपरांत घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!