


इस शनिवार को सर्व सिद्धि योग के बीच महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि पर शिव पुराण के अनुसार महादेव का प्रादुर्भाव हुआ था, तो वहीं दूसरे मत के अनुसार इस तिथि को लेकर यह मान्यता है कि इस दिन शिवजी का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था।

बिलासपुर और आसपास महाशिवरात्रि को लेकर इस बार जैसा उत्साह दिखा ऐसा इससे पहले कभी नहीं दिखा था। शिवालयों के साथ पूरे शहर भर में शिव भक्त, शिव भक्ति में लीन नजर आए। इसी क्रम में तोरवा गुरुनानक चौक के पास स्थित श्री साईं भूमि आवासीय कल्याण समिति द्वारा भी शिव आराधना के क्रम में रुद्राभिषेक किया गया। कॉलोनी में स्थित मंदिर में कॉलोनी के सभी रहवासी शाम को जुटे, जहां षोडशोपचार विधि से रुद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात कॉलोनी वासी महादेव की आरती में शामिल हुए। यहां भंडारे का भी आयोजन किया गयाज़ जहां प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों के साथ सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
