
आलोक

कम उम्र के लड़के- लड़कियां पहले तो सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं और फिर इस दोस्ती में इस कदर कमिटमेंट हो जाते हैं कि सारी हदें पार कर जाते हैं और जब हकीकत का सामना होता है तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है। बिलासपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 13 साल की एक छात्रा का न्यूड वीडियो उसकी ही गलती से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से 12वीं के छात्र के साथ हुई थी। दोनों दिन रात चैटिंग किया करते थे। दावा किया जा रहा है इसी दौरान उसके दोस्त ने उसका न्यूड वीडियो बनाकर देने को कहा। यह सोचे बगैर कि इसके नतीजे क्या हो सकते हैं छात्रा ने खुद ही अपना न्यूड वीडियो बनाकर अपने कथित दोस्त को भेज दिया। उस छात्र ने वह वीडियो अपने किसी और दोस्त को भेजा, उसने किसी और को और फिर इस तरह वो वीडियो वायरल हो गया । वीडियो वायरल होने पर छात्रा की सहेलियों को भी इसकी जानकारी हो गई ,जिसके बाद उसके लिए मुंह दिखाना मुश्किल हो गया । फिर बात छात्रा के पेरेंट्स तक पहुंच गई, जिन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करा दी । फिलहाल दोनों आरोपी 12वीं कक्षा के छात्र फरार बताए जा रहे हैं । यह भी पता चला है कि पीड़ित छात्रा और आरोपी छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। दावा किया जा रहा है कि छात्रा को बदनामी का डर दिखाकर उससे उसका न्यूड वीडियो हासिल किया गया था, जिसके चलते उसकी और अधिक बदनामी हो गई।
